पीड़ित को न्याय मिलने तक भीम आर्मी चैन से नहीं बैठेगी

दोषी पुलिस कर्मियों पर कारवाई होने तक, जारी रहेगा आंदोलन : उत्तम वाल्मीकि

चीफ रिपोर्टर विक्रांत टांक 

कैथल : भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला इकाई कैथल की ओर से जवाहर पार्क कैथल में इकट्ठे होकर शहर में प्रदर्शन किया तथा ज्ञापन जिला उपायुक्त महोदया कैथल के माध्यम राष्ट्रपति महोदय को नाम सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि मुकदमे में एससी-एसटी की एक्ट की धाराएं जोड़ी जाए, एसएचओ पुलिस थाना सीवन में दर्ज मुकदमा संख्या 111 की जांच अधिकारी को मुकदमा में नामजद करके बर्खास्त किया जाए तथा सभी दोषी पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, पीड़िता का मेडिकल उच्च मेडिकल संस्थान में दोबारा करवाया जाए व उसकी वीडियोग्राफी करवाई जाए, पीड़िता के ऊपर थर्ड डिग्री इस्तेमाल करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों की तुरंत शिनाख्त करवाई जाए।
पीड़िता का कथन सक्षम न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष तुरंत दर्ज करवाया जाए, मुकदमे की जांच सीबीआई से या उसके समक्ष किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से करवाई जाए ,पीड़िता को तुरंत मुआवजा प्रदान किया जाए, पीड़िता के परिवार को उचित सुरक्षा प्रदान की जाए। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला अध्यक्ष राजेश बाबालुदाना ने कहा कि जब तक दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ ठोस व उचित कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक भीम आर्मी चैन से बैठने वाली नहीं है, जल्दी ही इस मामले में कैथल में भीम आर्मी के मुखिया व सांसद चंद्रशेखर आजाद को भी बुलाया जाएगा। मूलनिवासी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हवा सिंह भौरिया ने कहा कि पीड़िता ममता की मदद के लिए कानूनी मदद भी की जाएगी, इसके लिए पीपल्स लीगल सेल की मदद ली जाएगी।
एडवोकेट राजेश कपड़ों ने कहा की पुलिस ममता के साथ न्याय करें और किए गए अपराध को छिपाने के प्रयास न करें। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के वरिष्ठ नेता मनोज बौद्ध ने कहा की भीम आर्मी बहन ममता को न्याय दिला कर ही चैन से बैठेगी। भीम आर्मी के उप प्रधान उत्तम वाल्मीकि ने कहा कि दलित समाज के सभी लोग एक साथ मिलकर प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों का मुकाबला करेंगे तथा उन्होंने हिसार की घटना की निंदा करते हुए कहा कि हिसार में पुलिस के उत्पीड़न से एक दलित नौजवान की मृत्यु ने पुलिस पर गहरे धाग छोड़ दिये ह।
हरियाणा पुलिस को अपने आचरण में सुधार करना चाहिए। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के उप प्रधान प्रदीप टंडन ने कहा की है कि यह तो हमारी शुरुआत है,जब तक ममता को न्याय नहीं मिल जाता इससे बड़े प्रदर्शन भी कैथल में किए जाएंगे। आज इस अवसर पर राजा कैत बाबालदाना, जिलाध्यक्ष भीम आर्मी भारत एकता मिशन, मनोज बौद्, फूल सिंह गौतम, एडवोकेट राजेश कापड़ो, सुशील छात्र, एडवोकेट प्रदीप भानखुड़, उत्तम वाल्मीकि उपाध्यक्ष भीम आर्मी, प्रदीप कुमार, राजपाल तंवर, प्रदीप सीवन, डॉ.प्रदीप ग्रोवर, सचिन सीवन,अमन ग्रोव,अभय राठी, बिट्टू बामनिया, कर्मबीर टंडन, जिले सिंह सभरवाल, सुनील निम्बैरन,पी एल चौधरी,चुड़िया राम, जगबीर सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments