सोनिया ने मरणोपरांत शरीर दान करने का लिया संकल्प (Chief Reporter Vikrant Tank)

कैथल जिला की ऐसी पहली बैटी जिसने मरणोपरांत शरीर दान करने का संकल्प लिया 

चीफ रिपोर्टर विक्रांत टांक 

हरियाणा/कैथल : कैथल जिला के गांव ब्रहामणिवाला की बेटी सोनिया बिबियान ने रैदास तख्त कलायत हरियाणा के महात्मा गुरू प्रसाद व बसवा टीम के सक्रिय सदस्य समाजिक कार्यकर्ता गुरूदेव बडसीकरी से प्रेरणा लेकर मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ और फैमिली वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया में अपना मरणोपरांत शरीर दान करने का संकल्प लिया और सोनिया बिबियान ने कहा कि जब तक हमारे शरीर में जान हैं, जब तक हमें रक्तदान करना चाहिए और मरणोपरांत शरीर दान करना चाहिए। 
क्योंकि भारत देश में 4 प्रतिशत लोग आंखों से देख नहीं पाते और 6 प्रतिशत लोग दिल के मरीज हैं,  हमारे देश को शरीर के अंगों की जरूरत पडती है ताकि हमारा शरीर भी मरने के बाद छः व्यक्तियों के काम आता है और हमें जीतें जी रक्तदान करना चाहिए और मरणोपरांत शरीर दान करना चाहिए। समाजिक कार्यकर्ता गुरूदेव बडसीकरी ने बताया कि सोनिया ने बहुत अच्छा कार्य किया है, जिससे लड़कियों को प्रेरणा मिलेगी और हमने भी 7 साथियों का मरणोपरांत शरीर दान करने का संकल्प लिया था। 

Post a Comment

0 Comments