अप्रैल माह में लगाया जाएगा आंखों का निःशुल्क कैंप

हरियाणा/कैथल (विक्रांत टांक) : सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की बैठक प्रधान रामनारायण रावल की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिक भवन में संपन्न हुई। बैठक में मंच संचालन महासचिव रोहित शर्मा द्वारा किया। सभा का शुभारंभ गायत्री मंत्र के तीन बार उच्चारण के साथ किया।
सर्वप्रथम फकीरचंद गर्ग ने एक पुराना भजन सुना कर सारा माहौल भक्तिमय बना दिया। सीताराम दयोरा व भोलाराम ने चुटकुले सुना कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया व सभी को लोटपोट कर दिया। रामपाल सिंगला ने पुराने गानों की क्विज के साथ सभी का खूब मनोरंजन किया रोहित शर्मा ने प्रेम के प्रतीक रंगोत्सव होली के त्यौहार के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। 
डॉक्टर जीएल चावला  सुंदरलाल चावला, ईश्वर चंद्र गर्ग व भोलाराम के इस महीने में जन्मदिन होने पर सभी सदस्यों की ओर से फूल माला पहनाकर सम्मानित किया तथा स्मृति चिन्ह देकर उनके दीर्घायु व स्वस्थ होने की कामना की गई ।जगत राम पूनिया को एसोसिएशन के लिए अच्छे कार्य करने पर स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के प्रधान रामनारायण रावल ने सभा के समक्ष निशुल्क आंखों का कैंप लगाने का प्रस्ताव रखा। 
जिसको सर्व सम्मति द्वारा स्वीकार कर लिया गया और आगामी अप्रैल महीने में आंखों का निशुल्क कैंप लगाने का निर्णय लिया गया। सभा के अंत में प्रधान रामनारायण रावल ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर के एल रंगा, भले राम कठवाड़, सीताराम शर्मा, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, जगदीश कालड़ा, ईश्वर चंद्र पाहुजा, विजयपाल गुर्जर, आर पी सिंगला, कृष्ण लाल चौहान, कृष्ण गर्ग, ज्ञानचंद भल्ला, वीरभान गर्ग व प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments